Thursday, 13 April 2017

मखाने की खीर

मखाने की खीर
===========
सामग्री :
2 कप मखाने
1 कि.ग्रा. दूध
1/2 कटोरी चीनी
2 टेबल स्पून देसी घी
3-4 हरी इलायची।
सजाने के लिये :
बादाम, काजू, सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ), किशमिश।
विधि :
कड़ाही में घी गर्म करके, उसमें मखानों को डालकर भून लें, भूनें मखानों को प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें। ठंडा होने पर मोटा-मोटा कूट लें।
दूध को उबलनें दें जब दूध उबल जाये तो उसमें कुटे हुए मखाने डालकर पकाये और चीनी और इलायची भी डाल दें। गाढ़ा होने तक पकाते रहें।
बादाम, सूखा नारियल, काजू और किशमिश डालकर सर्व करें।

No comments:

Post a Comment

राजशाही सेवईं

राजशाही सेवईं  ========== आवश्यक सामग्री : सेंवई_Sewai – 250 ग्राम, शक्कर_Sugar – 500 ग्राम, नारियल_Coconut – 100 ग्राम (भ...